Thursday, April 8, 2010

तुम प्रिया हो ?


तुम प्रिया हो या प्रिये हो
ये ज़रा मुझको बताओ ?
प्रियतमा हो क्या किसी की
राज अब ये खोल जाओ l
तुम प्रिया हो या प्रिये हो
ये ज़रा मुझको बताओ ?

हर कवी की कल्पना में
रूप बसता है तुम्हारा
हर वियोगी प्रेम का
बस ढूंढता तेरा सहारा
प्रेरणा हो प्रेम की तुम
कुछ मुझे भी तो सिखाओ l
तुम प्रिया हो या प्रिये हो
ये ज़रा मुझको बताओ ?

छा गई नभ में घटाएं
केश जब तुमने संवारा
होंठ जब तुमने हिलाए
बन गया संगीत सारा
शस्त्र सब जग के नयन में
तीर कुछ मुझपर चलाओ l
तुम प्रिया हो या प्रिये हो
ये ज़रा मुझको बताओ ?

चाल तुम ऐसी चलो
ना मोरनी को हो गंवारा
पाँव पर तेरे झुका
इस विश्व का सौन्दर्य सारा
मोहिनी का रूप हो तुम
कुछ मुझे भी तो रिझाओ l
तुम प्रिया हो या प्रिये हो
ये ज़रा मुझको बताओ ?

हो लता की भांति कोमल
अंग कंचन सा तुम्हारा
और इस मासूमियत ने
है बहुत तुमको निखारा
राज को खुद में छिपाकर
और मत मुझको सताओ l
तुम प्रिया हो या प्रिये हो
ये ज़रा मुझको बताओ ?

गीत मै तुम पर बनाऊँ
मन यही तो था तुम्हारा
तुच्छ सी कोशिश हमारी
काश तुम कह दो है प्यारा
अर्थ शब्दों को मिलेंगे
तुम इसे जो गुनगुनाओ l

तुम प्रिया हो या प्रिये हो
ये ज़रा मुझको बताओ ?
प्रियतमा हो क्या किसी की
राज अब ये खोल जाओ ll

"Raj Kant"
राज

No comments:

Post a Comment